Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : कुएं में गिरा साड़ लोगों की मदद से बाहर निकाला

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के वार्ड 5 मुक्तिधाम रोड पर शनिवार सुबह एक बैल गहरे कुएं में गिर गया। साड़ के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे और नगर परिषद की रेस्क्यू टीम सहित बजरंग दल को सूचना दी।

सूचना पर नगर परिषद की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से बचाव कार्य शुरू किया। सबसे पहले जेसीबी के सहारे कुएं में कुछ लोगों को उतारा गया, जिन्होंने साड़ को मजबूत रस्सियों से बांधने का काम किया। बैल को बांधने के बाद सावधानीपूर्वक उसे कुएं से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई।

करीब दो घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद साड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जैसे ही साड कुएं से बाहर आया, वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। साड़ को हल्की चोटें आई थीं, जिसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ