मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को यहां मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल के कटनी स्थित आवास पहुंचकर, उनकी माताजी श्रीमती सरोज जायसवाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। श्रीमती जायसवाल का 5 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद देहावसान हो गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी और ढाँढस बंधाया। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने स्व. श्रीमती सरोज जायसवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पांडेय,विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, डीएफओ श्री गौरव शर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ