शिवपुरी । जिले में नेतागिरी इतनी हैवी है कि प्रशासन अपनी आंखों को बंद कर बैठ जाता है प्रशासन के रोक के बावजूद भी शासकीय भवनों की बाउंड्री पर बैनर-पोस्टर चिपकाए जा रहे,
प्रशासन ने दी थी चेतावनी, फिर भी स्कूल व संस्थाएं कर रही नियमों का उल्लंघन
अब देखना होगा कि प्रशासन तलवा चाट में लगता है या नियमों का पालन करता है।
शिवपुरी शहर में शासकीय भवनों की दीवारों पर बैनर-पोस्टर चिपकाने पर प्रशासन ने पहले ही सख्त निर्देश जारी किए थे, लेकिन इसके बावजूद कुछ शासकीय संस्थाएं ही इन निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। संग्रहालय और फिजिकल कॉलेज की बाउंड्री वॉल पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, जो साफतौर पर नियमों का उल्लंघन है।
प्रशासन ने पूर्व में शासकीय भवनों की बाउंड्री वॉल पर स्लोगन और पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्य करवाए थे, जिन पर लाखों रुपए खर्च किए गए। इन प्रयासों के बाद भी कई स्कूल और संस्थाएं शासकीय दीवारों का इस्तेमाल प्रचार सामग्री चिपकाने के लिए कर रही हैं।
गौरतलब है कि इस तरह की गतिविधियों पर प्रशासन ने पहले ही सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद न तो संस्थाएं सुधर रही हैं और न ही जिम्मेदार अधिकारी इन पर ध्यान दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ