शिवपुरी जिले की दो प्रतिभाओं ने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा UPSC 2024 में सफलता प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
करैरा की कृतिका नौगरेया बनीं IAS अधिकारी
करैरा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं समाजसेविका मनीषा व सतीष कुमार नौगरेया (नावली बालों) की सुपुत्री कृतिका नौगरेया (डॉल) ने UPSC परीक्षा में All India Rank 400 प्राप्त कर IAS पद के लिए चयनित हुई हैं। कृतिका की इस उपलब्धि से न केवल करैरा नगर बल्कि संपूर्ण शिवपुरी जिले में हर्ष की लहर है।
कृतिका की इस सफलता पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों, सामाजिक बंधुओं एवं ईष्ट मित्रों ने उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिम्मतगढ़ के नीतेश धाकड़ ने पाई UPSC में सफलता
वहीं, शिवपुरी जिले के हिम्मतगढ़ गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीतेश धाकड़ ने भी UPSC 2024 में All India Rank 719 प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। नीतेश की इस सफलता से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नई प्रेरणा मिली है।
नीतेश की मेहनत, संघर्ष और लगन आज कई युवाओं के लिए मिसाल बन गई है। उन्हें भी जिले भर से शुभकामनाएं और बधाइयां प्राप्त हो रही हैं।
0 टिप्पणियाँ