Music

BRACKING

Loading...

मेला देखकर लौट रही महिला को घर छोड़ने के बहाने खाली कमरे में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म

मेला देखकर लौट रही महिला को घर छोड़ने के बहाने खाली कमरे में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म

शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत  रहने वाली महिला ने जानकारी देते हुए बताया की 11 अप्रैल को वह अपने मायके सिन्नी से कदवाया में ऑटो से मेला देखने गई हुई थी। जहां से वह लौट रही थी। तभी उसे अकाझिरी गांव का गोलू जाटव पुत्र गुड्डा जाटव मिला और उसे रोककर कहा की आप मेरी मोटर साईकिल पर बैठ जाओ मैं तुमको तुम्हारे गांव छोड दूगा। लेकिन वह उसे कदवाया के पास एक खाली कमरे खण्डरनुमा में ले गया। जहां उसने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। जिसकी शिकायत उसने थाने पर की पर सुनवाई ना होने के चलते आज रविवार की दोपहर 1 बजे से कार्यवाही की गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ