शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर एक आयशर ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक और बुजुर्ग महिला घायल हो गए हैं। दोनों को उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे का पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें ट्रक बाइक को टक्कर मारते और फिर भागते हुए नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, सिरसौद गांव निवासी गजेन्द्र जाटव अपनी नानी को बाइक पर बैठाकर कियोस्क बैंक से पैसे निकालकर लौट रहा था। जैसे ही वे काली माता मंदिर के पास पहुंचे, तभी पिछोर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गजेन्द्र और उनकी नानी सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।घायल गजेन्द्र और उनकी नानी का उपचार करैरा अस्पताल में जारी है। हादसे की जानकारी अभी अमोला पुलिस को नहीं लग सकी है।
0 टिप्पणियाँ