उप मुख्यमंत्री एवं जबलपुर के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने गुरूवार को जबलपुर कलेक्टर कार्यालय के नवीनीकृत राजस्व अभिलेखागार का अवलोकन किया। उन्होंने इसे हाईटेक बनाने के लिये कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के प्रयासों की प्रशंसा की। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा के साथ राजस्व अभिलेखागार के अवलोकन के दौरान सांसद श्री आशीष दुबे, राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, डॉ. अभिलाष पांडे, श्री नीरज सिंह, श्री संतोष वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया, श्री रत्नेश सोनकर और श्री राजकुमार पटेल भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ