श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे अपराधों मे फरार आरोपीगण को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था, दिनांक 10.05.24 को फरियादिया ने शासकीय कार्य में बाधा, छेडछाड एवं तोडफोड करने संबंधी आरोपीगण भानू प्रताप जाटव नि.महोबा टपरियन, गौरव जाटव चंदन सिंह जाटव नि.गण देवरीखुर्द चौकी खोड के विरुद्ध दर्ज कराई थी जिस पर से थाना भौती पर अपराध क्र.228/24 धारा 132,74,324(3),296, 351(3), 3(5) BNS का कायम किया गया था। जिसमें फरियादिया का मेडीकल परीक्षण एवं एक्सरे कराया गया एक्सरा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 121 (1), 121(2) बीएनएस इजाफा की गई। बाद आरोपीगगण को गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे आरोपीगण घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। आज दिनांक को सूचना मिली की शासकीय अस्पताल खोड में तोडफोड, नर्स से छेडछाड, मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने बाले आरोपीगण देवरीखुर्द तिराहे पर खडे है, सूचना पर से श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन में टीम बनाई गई जिसमें थाना प्रभारी भौती निरी. मनोज राजपूत के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उनि. कुसुम गोयल व फोर्स की मदद से देवरीखुर्द तिराहे पर से आरोपीगण को गिरफ्तार किया जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. कुसुम गोयल, सउनि. आनंद सुनेरी, सउनि. मुनेन्द्र भदौरिया, आर. 109 रविकान्त शर्मा, आर. 98 ब्रजराजसिंह, आर. 441 वरिन्द्र बाथम, सेनिक. 34 निकिल की अहम भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ