शिवपुरी के गुना बायपास पर बुधवार रात एक पुलिस आरक्षक से मारपीट की घटना सामने आई है। देहात थाने में पदस्थ आरक्षक ने एक आदिवासी महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था। घटना उस समय हुई जब एक आदिवासी महिला भोपाल जाने के लिए गुना बायपास पर प्रतीक्षा कर रही थी।
एक युवक ने महिला से अभद्रता करते हुए उसके साथ भोपाल चलने का दबाव बनाया। पास में मौजूद आरक्षक ने इस हरकत का विरोध किया और युवक को समझाकर वहां से भेज दिया। करीब दस मिनट बाद वह युवक 5-7 साथियों के साथ लौटा। सभी शराब के नशे में थे। उन्होंने आरक्षक पर कुर्सियों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला जांच में लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस टीम आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ