Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : यातायात की चैकिंग के दौरान पाया शराब के नशे में एंबुलेंस चालक ।

जिले मे सङक दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु लगातार वाहन चैकिंग कर चालानी कार्यवाही की जाती है ।


मिली  जानकारी अनुसार हम आप को बता दें कि शिवपुरी पोहरी  मार्ग पर रेल्वे क्रासिंग के पास थाना यातायात से सूबै. प्रियंका घोष द्वारा मय थाना बल के वाहन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एम्बूलैन्स क्र CG04 NR 9465 पोहरी की ओर से काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला कर आ रहा था जिसे शंका होने पर बैरीकेट लगाकर रोका गया तो चालक नशे मे प्रतीत हुआ ब्रीथ एनलाइजर मशीन से चैक करने पर 227.5mg एल्कोहल की मात्रा पायी गयी जो सामान्य रूप से 30mg / से ज्यादा नही होना चाहिये । चालक काफी अधिक मात्रा मे शराब का सेवन किये हुये था । ये कही भी दुर्घटना घटित कर सकता था । चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भानू धाकङ पुत्र प्रभू धाकङ उम्र 30 साल निवासी ग्राम सैजवारा थाना तेन्दुआ बताया । चालक शराब के नशे मे होने से एमबुलैन्स वाहन को विधिवत जप्त कर थाना यातायात रखा गया है यातायात से जानकारी लेते हुए बताया कि एंबुलेंस का प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ