शिवपुरी जिले की पिछोर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बोलेरो पिकअप से बियर और शराब की पेटियों को बरामद किया है। इस दौरान तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बोलेरो पिकअप और बाइक सहित करीब 9.39 लाख रुपए का मशरूका जप्त किया है।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि थाना पिछोर प्रभारी जितेन्द्र मावई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिनारा से पिछोर की ओर एक बोलेरो पिकअप आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। इसके आगे-आगे एक काले रंग की बाइक पर दो युवक रैकी करते हुए आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और कमलेश्वर मंदिर के पास चेकिंग लगाई।
सबसे पहले एक बाइक (MP33ZH3666) आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इसके कुछ देर बाद एक बोलेरो पिकअप (UP93AT5113) आती नजर आई, जिसे रोकने की कोशिश की गई। चालक गाड़ी को मोड़कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
बोलेरो में सवार तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इन्द्रपाल सिंह लोधी (40), हेमंत आदिवासी (19) और रामरतन आदिवासी (32) बताए। तलाशी लेने पर गाड़ी में 46 बीयर पेटी और देशी प्लेन शराब की 9 पेटी बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 15.96 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही बोलेरो पिकअप (कीमत 7 लाख) और बाइक (कीमत 80 हजार) को भी जप्त किया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। पूछताछ में आरोपियों ने राजीव लोधी और बबलू लोधी, निवासी बदरखा मोटा, की भी संलिप्तता कबूल की है। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ