फार्म गेट एप में गड़बड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई: प्रभारी सचिव विश्वनाथ सिंह निलंबित
कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी में फार्म गेट एप के माध्यम से किसानों की जगह मंडी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर दर्ज कर गड़बड़ी करने का मामला उजागर होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल ने प्रभारी सचिव विश्वनाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बोर्ड द्वारा जारी आदेश क्रमांक/स्था/अ-1/746/पार्ट/1779 दिनांक 14 मई 2025 के अनुसार, उक्त गड़बड़ी की खबर प्रकाशित होने के बाद संयुक्त संचालक, आंचलिक कार्यालय ग्वालियर द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जांच में सामने आया कि आदित्य इंडस्ट्रीज, बजरंग ट्रेडर्स, सचिन ट्रेडर्स और हिमांशु इंडस्ट्रीज द्वारा किसानों के स्थान पर मंडी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर फार्म गेट एप में दर्ज किए गए। यह प्रक्रिया मण्डी सचिव की आईडी एवं पासवर्ड से सत्यापित की गई।
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि नकद भुगतान की अधिकतम सीमा 2 लाख होने के बावजूद इससे अधिक राशि का भुगतान भी हुआ। साथ ही सचिव विश्वनाथ सिंह द्वारा अपनी आईडी एवं पासवर्ड आउटसोर्स कर्मचारी को सौंपे जाने की बात भी सामने आई, जो सुरक्षा और पारदर्शिता के दृष्टिकोण से गंभीर लापरवाही मानी गई।
आरोप है कि सचिव सिंह ने अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं किया और मंडी के क्रियाकलापों का प्रभावी पर्यवेक्षण नहीं किया, जिससे शासन की छवि धूमिल हुई।
उक्त सभी अनियमितताओं और लापरवाहियों को गंभीरता से लेते हुए मंडी बोर्ड सेवा विनियम 1998 के तहत विश्वनाथ सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय ग्वालियर स्थित आंचलिक कार्यालय रहेगा और वे जीवन निर्वाह भत्ता के पात्र होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
0 टिप्पणियाँ