Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी शहर में खुल्ला गुंडा गिर्दी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस


शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी स्थित माधव होटल पर बुधवार रात खाना खा रहे युवक के साथ कुछ बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट कर दी थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले।में सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका आज गुरुवार को जुलूस निकाला।

जानकारी के अनुसार, झांसी तिराहा निवासी चम्पा राठौर अपने साथी वीरेन्द्र खटीक और राजेन्द्र खटीक के साथ होटल पर खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान पास की टेबल पर बैठे कुछ युवक राठौर समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। चम्पा राठौर ने इसकी शिकायत होटल संचालक से की और उन्हें समझाने को कहा। इस पर आरोपी भड़क गए और अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। थोड़ी देर में हमलावरों ने मिलकर चम्पा पर हमला कर दिया।

हमले में मोहित ठाकुर, अजय ठाकुर, रितिक कुशवाह और आनंद रावत समेत अपराध क्र. 196/25 धारा 296,115(2),351(3),3(5) बीएनएस  की धाराओं में सात लोगों की पहचान हुई है। चम्पा राठौर की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले लिया था।

अब पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है" कहते नजर आए।

आबकारी की कार्यवाही 

बही अवैध शराब की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिवपुरी जिला आबकारी की आंखें खुली और सूर्य होटल के मालिक नीलम यादव पर 34(1) की कायमी कर विवेचना में लिया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ