ग्रामीणों को स्वच्छता,शुद्ध पेयजल एवं स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर जानकारी देते प्रधान पाठक-उमेश कुमार दुबे
बिर्रा -विकासखंड बम्हनीडीह संकुल सेमरिया के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के छात्र-छात्राओं व शिक्षको द्वारा "जल जीवन मिशन" के तहत बरसात में फैलने वाली डायरिया रोकथाम अभियान के अंतर्गत ग्राम के स्कूल पारा,बजरंग बली चौक,महामाया चौक,ठाकुर देव मोहल्ला,सड़क पारा में जागरूकता रैली द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता,शुद्ध पेयजल एवं स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के उपाय,हाथ धोने की सही विधि तथा दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे, शिक्षक पीतांबर कश्यप,एकादशी मांझी ने जानकारी दी।साथ प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को जल जनित रोगों से बचाने और बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वच्छ जल व स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना था।
0 टिप्पणियाँ