नगर पालिका के ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप, आत्महत्या की कही बात
शिवपुरी शहर के एक दिव्यांग नागरिक अशफाक खान ने नल कनेक्शन के लिए पूरी राशि जमा करने के बावजूद अब तक कनेक्शन न मिलने पर प्रशासन से शिकायत की है। अशफाक ने बताया कि वह स्वयं दिव्यांग हैं और उनके पिता बुजुर्ग हैं। दोनों ही पानी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं। इस दौरान दिव्यांग ने कलेक्टर परिषद ने कनेक्शन ना मिलने पर सुसाइड करने की भी बात कही है।
पुरानी शिवपुरी निवासी अशफाक ने बताया कि मड़ीखेड़ा योजना के तहत नल कनेक्शन प्राप्त करने के लिए उन्होंने जल प्रदाय विभाग में 2950 की राशि जमा कर दी थी। लेकिन राशि जमा किए हुए 3-4 दिन बीत चुके हैं, फिर भी अब तक मौके पर कनेक्शन नहीं दिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका के कर्मचारी और ठेकेदार लगातार टालमटोल कर रहे हैं। कोई कहता है कि ठेकेदार नहीं है, कोई कहता है कि मजदूर उपलब्ध नहीं हैं। इस प्रकार की लापरवाही से उन्हें नाजायज परेशान किया जा रहा है, जबकि पानी की समस्या उनके लिए बेहद गंभीर है।
अशफाक ने कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप कर नगर पालिका अधिकारियों और ठेकेदार को तत्काल नल कनेक्शन देने के निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ