Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : बैंक में एफडी की जमा राशि बैंक नहीं दे रह पैसा महिला परेशान

 

 पति के खाते में जमा है जीवनभर की पूंजी, पति बीमार - सवीना बानो ने कलेक्टर से लगाई गुहार

कहा: बेटी की शादी के लिए लिया कर्ज चुकाना है, बैंक नहीं दे रहा एफडी की पूरी राशि

शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे के गुर्जर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6 निवासी सवीना बानो ने जिला सहकारी बैंक करैरा शाखा की मनमानी के खिलाफ जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उनके बीमार पति सानू खान के नाम से एफडी में 10 लाख की राशि पिछले एक वर्ष से जमा है, लेकिन बैंक उन्हें एकमुश्त राशि देने से इनकार कर रहा है।

सवीना बानो ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था, अब कर्जदाता लगातार पैसे मांग रहे हैं, जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान हैं। इस संबंध में पूर्व में दिए आवेदन पर कलेक्टर महोदय द्वारा भुगतान की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है, इसके बावजूद बैंक ने अब तक केवल आंशिक राशि दी है और शेष राशि देने में टालमटोल कर रहा है।

बैंक द्वारा राशि किश्तों में दी जा रही है, जबकि उन्हें तत्काल एकमुश्त राशि की आवश्यकता है ताकि वह कर्ज चुका सकें और अपने बीमार पति का इलाज भी करा सकें। उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि बैंक को तत्काल राशि अदा करने के निर्देश दिए जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ