शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र में मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश सीमा पर ट्रक चालकों से कथित अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सादा वर्दी में बैरिकेड्स लगाकर ट्रकों को रोकते और पैसे मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो 22 अप्रैल 2025 का बताया जा रहा है।
ट्रक चालकों का आरोप है कि इन लोगों द्वारा 100 रुपये की मांग की जाती है, बिना पैसे दिए आगे नहीं बढ़ने दिया जाता। आरोप यह भी है कि वसूली में शामिल लोग पुलिस से जुड़े हो सकते हैं। यह गतिविधि गल्ला मंडी के सामने देखी गई है।
हालांकि, इस मामले में बामौरकला थाना प्रभारी राजकुमार सिंह चाहर ने किसी भी प्रकार की अवैध वसूली से इनकार किया है। उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में इस तरह की कोई गतिविधि नहीं हो रही है।
ट्रक चालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पहले भी सामने आ चुका है मामला -
कुछ दिन पहले भी एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक बाइक सवार से अभद्रता करता दिख रहा था। उस पर भी अवैध वसूली के आरोप लगे थे। मामले के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल प्रभाव से संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था।
0 टिप्पणियाँ