शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के साजौर गांव में शनिवार दोपहर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि खनियांधाना से पीडीएस गेहूं लेकर शिवपुरी जा रहा ट्रक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हादसे में ट्रक स्टाफ पवन राठौर घायल हुआ है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक स्टाफ नशे की हालत में था, जिससे हादसा होना बताया जा रहा है।
गनीमत रही कि ट्रक पास की दुकान में नहीं घुसा, वरना जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी।
गौरतलब है कि महज दो माह पहले जनवरी में इसी स्थान पर एक ट्रक पलटने से एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अंधे मोड़ पर कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है, जिससे स्थानीयों में रोष है।
0 टिप्पणियाँ