शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पिरोंठ गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब एक चलती बाइक में अचानक आग भड़क उठी। बाइक सवार युवक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक, पिरोंठ गांव निवासी राहुल जाटव शुक्रवार सुबह बस स्टैंड से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक बाइक के पेट्रोल टैंक के नीचे से चिंगारी निकली और बाइक में आग लग गई। राहुल ने बिना समय गंवाए बाइक से छलांग लगा दी और किसी तरह अपनी जान बचा ली।
राहुल ने बताया कि यह बाइक उन्होंने करीब पांच साल पहले 70 हजार रुपये में खरीदी थी। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट और भीषण गर्मी को संभावित कारण माना जा रहा है। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही मिनटों में राख हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
0 टिप्पणियाँ