Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : खरई गांव में कलारी बंद कराने कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा बुरा असर

 

शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम खरई के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में संचालित कलारियों को तत्काल बंद कराया जाए क्योंकि इससे गांव में शांति व्यवस्था भंग हो रही है और नशे की वजह से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो कलारियां संचालित हो रही हैं, जिनमें से एक स्कूल के बिल्कुल पास है जबकि दूसरी भी थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। कलारी से शराब लेकर लोग गांव में हंगामा करते हैं, गाली-गलौच और अशांति फैलाते हैं। इससे ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और छोटे बच्चों पर मानसिक व सामाजिक रूप से बुरा असर पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि दारू पीने वालों का व्यवहार गांव में आतंक जैसा हो गया है। कई बार ग्रामीणों ने इन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में कलारी बंद कराना ही एकमात्र उपाय बचा है।

प्रकाश, रमेश, दिनेश, राहुल समेत ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जल्द से जल्द गांव में दारू बिक्री बंद कराई जाए, ताकि गांव को नशे के प्रभाव से मुक्त किया जा सके और ग्रामीणों को राहत मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ