खनियाधाना के कफार गांव की घटना
शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के कफार गांव में रातों-रात अज्ञात लोगों के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण अपने घरों से निकले तो गांव की शासकीय भूमि पर लगी यह मूर्ति देख हैरान रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल इस बारे में पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मूर्ति किसने और कब रखी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, सुबह सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान जताया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं -
शिवपुरी जिले के खनियाधाना, करैरा और पिछोर थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं अब आम हो चली हैं। इन क्षेत्रों में रातों-रात अज्ञात लोगों द्वारा अलग-अलग महापुरुषों की मूर्तियां शासकीय भूमि पर रखी जाती रही हैं। कई बार तो इन प्रतिमाओं को अज्ञात लोगों द्वारा खंडित भी कर दिया गया है, जिससे विवाद की स्थिति बन चुकी है।
इसके बावजूद अब तक ऐसी घटनाओं पर कोई ठोस रोक नहीं लग सकी है और मूर्ति रखने व तोड़ने का यह सिलसिला अनवरत जारी है।
0 टिप्पणियाँ