मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए प्रारंभ की गई निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से जिले के ग्रामीण अंचलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा मिली है। इसी क्रम में शासकीय हाईस्कूल सिंहनिवास में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की छात्राएं विनिता रावत एवं गुड़िया रावत को हाल ही में योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल प्राप्त हु
इन छात्राओं ने बताया कि अब उन्हें प्रतिदिन पैदल चलकर स्कूल पहुंचने की परेशानी से मुक्ति मिल गई है। साइकिल से समय की बचत होगी और पढ़ाई में भी अधिक ध्यान दे सकेंगी।
छात्राओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे शिक्षा के प्रति उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और अब वे नियमित रूप से समय पर विद्यालय पहुँच पा रही हैं। यह पहल केवल एक साइकिल वितरण नहीं, बल्कि बालिकाओं की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
0 टिप्पणियाँ