शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर चार गायों की अज्ञात वाहनों की टक्कर से मौत हो गई। दो घटनाएं सुमैला-बदरवास मार्ग पर जबकि दो वासुदेव कुटुंब के पास हुईं। सभी घटनाओं में अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुमैला गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सरकार ने गौशालाएं बनवा रखी हैं, इसके बावजूद गौवंश सड़कों पर घूम रहा है।
बारिश के इस मौसम में कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अब तक करीब एक दर्जन गायें सड़क दुर्घटनाओं की शिकार होकर अपनी जान गंवा चुकी हैं। चिंता की बात यह भी है कि कुछ दुर्घटनाएं उन लोगों के साथ भी हुई हैं, जो सड़क पर बैठे गायों को बचाने की कोशिश कर रहे थे।
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में सड़कों की सतह गर्म होने के कारण गायें अक्सर सड़कों पर बैठ जाती हैं, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना और भी बढ़ जाती है।
0 टिप्पणियाँ