इंदार थाना क्षेत्र के कुटवारा गांव की घटना, आग से हजारों का नुकसान
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के कुटवारा गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के निवासी नीलेश लोधी के बाड़े में बनी झोपड़ी में अचानक आग भड़क गई, जिससे एक गाय की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरी गाय गंभीर रूप से झुलस गई ।
हादसे के वक्त झोपड़ी में नीलेश की दादी बलिया बाई लोधी भी सो रही थीं, जिन्हें ग्रामीणों की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर नीलेश और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सबसे पहले बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला।
इसके बाद उन्होंने एक गाय को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरी गाय को नहीं बचा सके। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बोरवेल की मोटर चलाकर आग बुझाने की कोशिश की और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस घटना में झोपड़ी में रखा भूसा, कंडे और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। आगजनी से परिवार को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
0 टिप्पणियाँ