दस्तावेजों में मृत घोषित, जिंदा ग्रामीण ने जनसुनवाई में लगाई गुहार,
कलेक्टर से की खुद को ‘जिंदा’ करने की मांग
शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के ग्राम बमरा निवासी एक ग्रामीण उस वक्त हैरान रह गया जब दस्तावेजों में खुद को मृत घोषित पाया। इसको लेकर मंगलवार को वह जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा और अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे जिंदा माना जाए।
ग्राम बमरा निवासी मांगीलाल शर्मा का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने खेत-खलिहान में रोजाना काम करते हैं, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में उन्हें मृत दर्शा दिया गया है। मांगीलाल के बेटे गिर्राज शर्मा ने बताया कि पिता की केवाईसी करवाने के लिए जब उन्होंने समग्र आईडी निकलवाई तो उसमें उनके पिता मृत दिखाए गए।
जब इस मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि 6 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मांगीलाल शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया है। इसके चलते अब उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मांगीलाल शर्मा ने जनसुनवाई में कलेक्टर से आग्रह किया कि उन्हें दस्तावेजों में जीवित घोषित किया जाए ताकि वे फिर से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।
0 टिप्पणियाँ