Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : रहस्यमयी हालात में युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, पत्नी और उसके सहयोगी पर हत्या का आरोप

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रमपुरा अछरौनी गांव के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने के बाद परिजनों का गुस्सा मंगलवार की सुबह सड़क पर फूट पड़ा। मृतक के परिजन शव लेकर पिछोर-चंदेरी मार्ग पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। परिजन मृतक की पत्नी और उसके एक सहयोगी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

मामले की शुरुआत 12 जुलाई को हुई थी, जब 35 वर्षीय कुलवेंद्र लोधी अपने साथी वीरू लोधी के साथ पिछोर न्यायालय जाने की कहकर घर से निकला था। उसी शाम से कुलवेंद्र लापता हो गया। वीरू लोधी ने अगले दिन गांव पहुंचकर बताया कि कुलवेंद्र की किसी से फोन पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

13 जुलाई को कुलवेंद्र बाचनौर चौराहे के पास अचेत अवस्था में मिला था। डायल 100 की सूचना पर उसे पिछोर अस्पताल लाया गया, फिर जिला अस्पताल और वहां से ग्वालियर रैफर किया गया। हालत में सुधार के बाद 19 जुलाई को उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन अगले ही दिन तबीयत फिर बिगड़ी और परिजन उसे झांसी ले गए। 21 जुलाई को झांसी में इलाज के दौरान कुलवेंद्र की मौत हो गई।

देर शाम परिजन शव को लेकर पिछोर थाने पहुंचे और कुलवेंद्र की पत्नी तथा एक युवक पर जानबूझकर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया। बताया गया कि युवक और मृतक की पत्नी एक ही गांव के हैं और दोनों पर कुलवेंद्र को धमकाने के आरोप पहले से ही लगे थे।

चार माह पहले पत्नी छोड़कर चली गई थी - 

जानकारी के मुताबिक कुलवेंद्र प्राइवेट डॉक्टरी करता था। उसकी पहली पत्नी की मौत आग लगाकर आत्महत्या के कारण तीन साल पहले हो गई थी। इसके बाद उसने एक साल पहले दूसरी शादी की थी, लेकिन चार महीने पहले दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। इसी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि कुलवेंद्र को उसकी पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी थी।

मृतक के शरीर पर जलने के निशान थे, जिससे परिजनों ने करंट लगाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

पुलिस बोली- पीएम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई - 

इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि, “मृतक का पीएम झांसी में कराया गया है। मर्ग डायरी आने के बाद ही जांच शुरू की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उनके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी, और जाम खुलवाने की कोशिशें जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ