ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ABV-IIITM) ग्वालियर के रेखी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर साइंस द्वारा सत्र 2025-26 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के 350 से अधिक छात्र-छात्राएँ अपने अभिभावकों के साथ सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता डॉ. कुशल राय ने "मूल्यबोध की समझ, लक्ष्य निर्धारण और संस्थान में प्रगति" विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। रेखी सेंटर की फैकल्टी डॉ. त्सेरिंग थारगे ने "खुशहाली और जीवन में संतुलन" विषय पर अपने विचार साझा किए।
केंद्र के समन्वयक डॉ. रश्मि रंजन बेहेरा एवं डॉ. कपिल कांत ने व्याख्यान देते हुए व्यस्त जीवनशैली में खुशहाली और मानसिक संतुलन के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने रेखी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. सतिंदर सिंह रेखी द्वारा हैप्पीनेस एवं वेलबीइंग के क्षेत्र में किए गए प्रयासों और रेखी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
रेखी सेंटर समय-समय पर ग्वालियर के विभिन्न महाविद्यालयों एवं संस्थानों में हैप्पीनेस और वेलबीइंग विषय पर कार्यशालाएँ एवं संगोष्ठियाँ आयोजित करता रहा है, जिससे युवाओं और विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा मिल रही है।
इस अवसर पर प्रो. जॉयदीप धर, डॉ. प्रबीर, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. अवध किशोर एवं डॉ. अमरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि सरकार भी खुशहाली और वेलबीइंग से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु लगातार प्रयासरत है। उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने इस आयोजन को अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी बताया।
0 टिप्पणियाँ