Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी के आदिम जनजाति छात्रावास कोलारस के जगतपुर छात्रावास में घटिया खाना वा खाने में मेंढक मिलने का मामला सामने आया है



खबर शिवपुरी  जिले  से आ रही जंहा बताया जा रहा है 

शिवपुरी जिले के आदिम जनजाति छात्रावास कोलारस के जगतपुर छात्रावास में घटिया खाने का मामला सामने आया है। आदिमजाति कल्याण विभाग के इस बॉयज हॉस्टल में छात्रों की थाली से मरा हुआ मेंढक मिला। छात्रों का कहना है कि रोटियां कड़वी हैं और हॉस्टल में पानी भी नहीं मिल रहा। शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई, उल्टा वार्डन उन्हें धमकाता है। परेशान होकर छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर वायरल कर दिया छात्र बोले- वार्डन धमकाता है

छात्रों ने वार्डन नरेन्द्र कुशवाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वार्डन उन्हें धमकाकर चुप रहने को मजबूर करता है। खाने में आए दिन घटिया नाश्ता, सड़ी हुई दाल–सब्जी और खराब आटे की रोटियां दी जाती हैं।

छात्रों का कहना है कि पिछले तीन दिन से हॉस्टल में पीने का पानी तक नहीं है। जब वे कोचिंग से लौटते हैं तो वहीं से बोतल में पानी भरकर लाते हैं। शिकायत करने पर वार्डन उन्हें हॉस्टल से निकालने की धमकी देता है।

वार्डन फोन तक नहीं उठाता 

शनिवार की घटना के बाद छात्रों ने कई बार वार्डन नरेन्द्र कुशवाह को फोन लगाया लेकिन उसने कॉल तक नहीं उठाई। इससे गुस्साए छात्रों ने पूरा मामला वीडियो में उजागर कर दिया।

जिला संयोजक ने कहा– नोटिस जारी किया है, जांच कराएंगे

जब इस संबंध में आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.के. सिंह से बात की गई तो उन्होंने वीडियो सामने आने की बात कही और कहा कि गंभीर मामला है। वार्डन को नोटिस जारी किया जा रहा है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ