Music

BRACKING

Loading...

MP NEWS : प्रदेश के 20 लाख किसानों को देंगे सोलर पावर पंप _ CM

MP  -   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी अन्नदाताओं (किसानों) को सम्मान और सुविधा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द 20 लाख से अधिक किसानों को सोलर पावर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें बिजली बिल की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को मुरैना जिले के ग्राम राजौधा में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कहा कि प्रदेश के किसानों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से 6-6 हजार रुपए, इस प्रकार कुल 12 हजार रुपए सम्मान निधि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद भाईदूज से हर माह 1500 की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के बेटे-बेटियां खूब पढ़ें-लिखें, इसके लिए सरकार सभी इंतजाम कर रही है। बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, होनहार विद्यार्थियों को स्कूटी, साथ ही साइकिल और गणवेश भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। प्रदेश का कोई भी अंचल विकास से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 52 करोड़ 59 लाख्र रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों को लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 37.67 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण और 14.92 करोड़ की लागत के नये शासकीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि यह नया महाविद्यालय भवन महाराजा मानसिंह तोमर के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस महाविद्यालय में सभी जरूरी पाठ्यक्रम एवं संकाय प्रारंभ किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज राधाष्टमी है। इस शुभ प्रसंग के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के गुरु सांदीपनि के नाम से विद्यालय भवन का लोकार्पण सरकार के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि हाल ही में समीपवर्ती श्योपुर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है और मुरैना भी विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। मुरैना की धरती से श्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसे बड़े राजनेता निकले हैं। प्रदेश के कई जिले आगे बढ़ गए, लेकिन चंबल के जिले पिछड़ गए। कांग्रेस की सरकारों ने डाकुओं को बढ़ावा दिया और युवाओं का भविष्य खराब कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाया जा रहा है। शहर-शहर में सांदीपनि विद्यालय खोले जा रहे हैं। ऐसे ही सांदीपनि आश्रम में श्रीकृ्ष्ण ने वेद, शास्त्रों और विद्याओं का ज्ञान प्राप्त किया था। भगवान श्रीकृष्ण ने कंस को मारकर संदेश दिया कि सत्ता अत्याचार के लिए नहीं, बल्कि जनकल्याण का माध्यम होती है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की विकास के प्रति ललक, समाज के हर वर्ग के लिए संवेदनशीलता और संकल्प से विकास की गंगा गांव-गांव तक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ही इस गांव में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। फिलहाल इस महाविद्यालय का संचालन गांव के स्कूल भवन से हो रहा है। महाविद्यालय में वर्तमान में बीए संकाय में 240 से अधिक बालिकाएं अध्ययनरत हैं। नए भवन में बीएससी और बीकॉम संकाय भी प्रारंभ होंगे, जिससे क्षेत्र की महाविद्यालय में पढ़ने की आकांक्षी 500 से अधिक छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सांदीपनि विद्यालय 27 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। बड़े से बड़े विद्यालयों में भी सांदीपनि जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। पहले किसी गांव में विद्यालय बनता था तो कक्ष कम और विद्यार्थी अधिक होते थे। तब जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जाता था कि एक कक्ष और बन जाए, इसकी घोषणा हो जाए। राज्य सरकार ने सांदीपनि विद्यालयों के माध्यम से किसान और गरीबों के बच्चों को सौगात दी है। राजौधा में महाविद्यालय भवन का भी शिलान्यास हो रहा है। यहां महाविद्यालय की शुरुआत होने से विद्यार्थियों में बेहद हर्ष व्याप्त है। पोरासा में अस्पताल खुलने से नागरिकों को चिकित्सा सुविधाएं भी मिली हैं।

सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में विकसित विद्यालयों की श्रृंखला से चंबल अंचल के विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा का अवसर मिल रहा है। यह विद्यालय निश्चित रूप से क्षेत्र और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि चंबल की धरती पर महाराज श्री लोचनदास, महाराज श्री रामदास, श्री बालकदास, श्री माखनदासजी और ऋषिजी का जन्म हुआ। सांसद श्री सिंह ने मुरैना जिले को ढेरों सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार जताया।

कार्यक्रम में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र-छात्राएँ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

ग्राम ओरेठी में आसमानी माता मंदिर में किया पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुरैना प्रवास के दौरान तहसील पोरसा के ग्राम ओरेठी स्थित प्रसिद्ध आसमानी माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए हुआ पैनल डिस्कशन

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में शनिवार को “ग्वालियर-चंबल राइजिंग: इनबाउंड अपील थ्रू हेरिटेज, लग्ज़री एंड एक्सपिरियंस” और “पर्यटन एक सांस्कृतिक सेतु के रूप में ग्वालियर और मध्यप्रदेश के हृदयभूमि का विश्व के लिए ब्रांडिंग” विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। ग्वालियर अपनी शाही विरासत, शास्त्रीय संगीत परंपराओं एवं स्थापत्य धरोहरों का एक सांस्कृतिक खजाना है। पैनल चर्चा का उद्देश्य इस धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने की रणनीतियों पर विचार करना रहा।


अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा प्रबंध निदेशक, मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. इलैयाराजा टी., मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक सुश्री बिदिशा मुखर्जी, वेडिंग लाइन इवेंट्स एंड हॉस्पिटैलिटी के प्रबंध निदेशक एवं फिक्की वेडिंग टूरिज्म कमेटी के सदस्य श्री चेतन वोहरा, एकॉर समूह के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) – इंडिया एंड साउथ एशिया श्री विनीत मिश्रा, प्रख्यात फिल्म व्यक्तित्व श्री पियूष मिश्रा, प्रख्यात पुरातत्वविद् श्री के. के. मुहम्मद तथा इंटरग्लोब फाउंडेशन के सीईओ (सीएसआर) श्री राजू शर्मा, रवि गोसाईं, अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO),श्री अमन नाथ, निदेशक, नीमराना होटल्स प्रा. लि.,श्री अंकुर माहेश्वरी, निदेशक, मॉडर्न मस्ती प्रा. लि.,श्री विकास अहलूवालिया, महाप्रबंधक एवं राष्ट्रीय प्रमुख, जोन बाय द पार्क होटल्स, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स,श्री सुनील गुप्ता, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, ट्रैवल ब्यूरो ने पैनलिस्ट के रूप में अपने विचार रखें। 


श्री शुक्ला ने प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र के विजन और मध्यप्रदेश शासन की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने पर्यटन में निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु वर्ष 2025 में नई पर्यटन नीति लागू की है। निवेशकों को Ease of Doing Business उपलब्ध कराने हेतु सिंगल विंडो पोर्टल भी प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश पर्यटन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाए।


सत्र का संचालन आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर इन इंडिया के सीईओ श्री रतीश नंदा और श्री असद लालजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस्सार समूह, सीईओ एविड लर्निंग एवं क्यूरेटर रॉयल ओपेरा हाउस, मुंबई द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी पैनलिस्टों के स्वागत और सम्मान से हुआ, जहां उन्हें शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। 


पैनलिस्टों ने यह भी कहा पर्यटक केवल विरासत और स्मारक देखने नहीं आते, बल्कि उन्हें नए अनुभवों की तलाश रहती है। आज के समय में उन्हें रोक पाने के लिए संगीत, कला, क्राफ्ट और प्रकृति जैसे विविध अनुभव उपलब्ध कराना आवश्यक है। ग्वालियर का समृद्ध संगीत परंपरा, चंबल के घड़ियाल और कुनो नेशनल पार्क का वाइल्डलाइफ अनुभव तथा क्षेत्र की हैंडलूम और प्रिंटिंग जैसी पारंपरिक कलाएं पर्यटकों को यहां ठहरने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। इसी प्रकार डेस्टिनेशन वेडिंग्स और लक्ज़री स्टे की संभावनाओं को भी विकसित किया जा सकता है, जिसके लिए स्वच्छता, हाइजीन और बेसिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखना होगा।


चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र अपनी शाही विरासत, किलों, स्मारकों, सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक संपदाओं के चलते तेजी से इनबाउंड टूरिज्म का नया केन्द्र बनकर उभर रहा है। इस क्षेत्र में लग्ज़री हेरिटेज स्टे, डेस्टिनेशन वेडिंग्स, इमर्सिव सांस्कृतिक अनुभवों और वाइल्डलाइफ टूरिज्म जैसी असीम संभावनाएं मौजूद हैं। विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि इस क्षेत्र में हवाई और सड़क दोनों तरह की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जाए, साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ किया जाए, तो ग्वालियर-चंबल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए उच्च मूल्य वाला आकर्षण बन सकता है।


यह ग्राम विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर का पैतृक निवास है। मुख्यमंत्री ने श्री तोमर के कुलदेवी मंदिर में दर्शन कर धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया और मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ