शिवपुरी, 31 जुलाई 2025/ जिले में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के लोक सेवा प्रबंधक कक्ष में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07492-233881 है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार कंट्रोल रूम के प्रभावी संचालन एवं निगरानी हेतु अधिकारियों की साप्ताहिक ड्यूटी निर्धारित की गई है। सभी अधिकारी तीन पालियों में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 से रात 10 बजे तथा रात 10 से अगली सुबह 6 बजे तक बारी-बारी से ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे।
सोमवार को सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ए. के. रोहित (प्राचार्य), दोपहर 2 से रात 10 बजे तक डी. एस. पाण्डेय (जिला प्रबंधक), तथा रात 10 से सुबह 6 बजे तक वृंदावन सिंह (श्रम पदाधिकारी) ड्यूटी पर रहेंगे।
मंगलवार को अरविंद माहेश्वरी (महाप्रबंधक), देवेन्द्र कुशवाह (जिला प्रबंधक), और सुधीर कुशवाह (अंकेक्षण अधिकारी) अपनी-अपनी पालियों में जिम्मेदारी निभाएंगे। बुधवार को डी. एस. पाण्डेय, वृंदावन सिंह (श्रम निरीक्षक) और ए. के. रोहित क्रमशः अपनी ड्यूटी पर रहेंगे। गुरुवार को देवेन्द्र कुशवाह, सुधीर कुशवाह और अरविंद माहेश्वरी द्वारा कंट्रोल रूम का संचालन किया जाएगा। शुक्रवार को वृंदावन सिंह, ए. के. रोहित और डी. एस. पाण्डेय अपनी-अपनी पालियों में उपस्थित रहेंगे। शनिवार को सुधीर कुशवाह, अरविंद माहेश्वरी और देवेन्द्र कुशवाह की ड्यूटी निर्धारित की गई है। रविवार को सत्वमूर्ति पाण्डेय (परियोजना अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन), उमेश करारे (एपीसी, जिला शिक्षा केंद्र) और जुगराज प्रजापति (जिला प्रोग्रामर, डीपीसी) रात्रिकालीन एवं दिन की पालियों में ड्यूटी पर रहेंगे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने निर्धारित समय व दिवस पर अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम में उपस्थित रहें। बाढ़ नियंत्रण केंद्र के समन्वयक अधिकारी के रूप में ललित शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है
जिले में अभी तक 1027.36 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी, 31 जुलाई 2025/ शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 1027.36 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 404.64 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 870.80 मि.मी., बैराड़ में 1085 मि.मी., पोहरी में 1023 मि.मी., नरवर में 1446.40 मि.मी., करैरा में 1071 मि.मी., पिछोर में 830 मि.मी., कोलारस में 855.50 मि.मी., बदरवास में 1141.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 923 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण 2 अगस्त को
शिवपुरी, 31 जुलाई 2025/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को वर्ष में 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। योजना की 20वीं किस्त का राष्ट्रीय स्तर पर वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से किया जाएगा। 20वीं किस्त वितरण दिवस को "पी.एम. किसान दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। जिले में इसका मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अथवा एन.आई.सी. वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देशित किया है कि जिले में पी.एम. किसान दिवस आयोजन हेतु समुचित तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएँ। इस अवसर पर सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को जिला एवं विकासखंड स्तरीय कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर/बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा।
जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित किया जाएगा। योजना अंतर्गत पटवारियों को संबंधित ग्रामों हेतु विलेज नोडल ऑफिसर (VNO) नामांकित किया गया है। सभी VNO को निर्देशित किया गया है कि वे वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हों तथा कृषकों को भी वर्चुअली जुड़ने हेतु प्रेरित करें। VNO कृषकों को ई-केवाईसी, आधार-बैंक खाता लिंकिंग (संबंधित बैंक/इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से) एवं पी.एम. किसान पोर्टल पर भुगतान स्थिति देखने संबंधी जानकारी भी प्रदान करेंगे, ताकि अधिक से अधिक हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
0 टिप्पणियाँ