Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : सिटी सेंटर में गिरा बिजली का खंभा हादसा होने से टला

 शिवपुरी शहर की सिटी सेंटर कॉलोनी में गुरुवार को एक बिजली का खंभा अचानक गिर गया। हादसे के समय बिजली सप्लाई चालू थी और खंभे के साथ करंट वाले तार भी जमीन पर गिर गए। घटना के वक्त वहां कोई राहगीर मौजूद नहीं था। इससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।

कालोनी निवासी अरविंद ने बताया कि यह खंभा उनके मकान के ठीक बाहर लगा था। यह लंबे समय से क्षतिग्रस्त स्थिति में था। उन्होंने इसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार दोपहर खंभा पहले उनके मकान के छज्जे से टकराया। इससे छज्जा टूट गया और फिर खंभा तारों समेत नीचे गिर गया।

स्थानीय निवासियों के अनुसार जिस स्थान पर खंभा गिरा, वहां पिछले दो दिनों से पानी भरा हुआ था। अगर उस समय कोई व्यक्ति वहां होता या बारिश होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पानी में करंट फैलने की संभावना से लोग डरे हुए थे।

घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय रहते खंभे की मरम्मत नहीं कराई इस लिए यहा हादसा हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ