पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन आवेदन ऑनलाइन की अंतिम तिथि 20 अगस्त
शिवपुरी, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन हेतु संचालित एमपीटास पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 पर विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरने हेतु पोर्टल एक बार पुनः खोला गया है। आनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि ऑनलाईन छात्रवृति हेतु जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/आई.टी.आई. में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के जिन छात्र-छात्राओं द्वारा एमपीटास पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदन ऑनलाइन नही भरे गये है ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा आवेदन समयावधि में अनिवार्य रूप से भरे दिये जाये। साथ ही जिले की समस्त महाविद्यालयीन संस्थाएं अपनी संस्था में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित करे तथा समयावधि में छात्रवृत्ति आवेदन भरवाना सुनिश्चित करे।
0 टिप्पणियाँ