शिवपुरी, म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मां तुझे प्रणाम” योजना के अंतर्गत जिले में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैनिकों की सैन्य गतिविधियों और दिनचर्या से अवगत कराते हुए उनमें राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के. के. खरे ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड से 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियां) का चयन किया जाएगा। इनमें से प्रत्येक श्रेणी से एक-एक युवक एवं युवती का चयन होगा—एन.सी.सी., एन.एस.एस., खिलाड़ी, मेधावी छात्र और स्काउट। चयन के लिए युवाओं की आयु 15 से 25 वर्ष (31 दिसम्बर 2026 तक) निर्धारित की गई है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने स्कूल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य व एन.सी.सी. एन.एस.एस., स्काउट गाईड, जिला कीडा अधिकारी से अपील की है कि आपके विद्यालय / महाविद्यालय में अध्ययनरत है ऐसे युवक/युवतियों जो एन.सी.सी., एन.एस.एस. खिलाड़ी, मेधावी छात्र, तथा स्काउट क्षेत्र के युवक/युवतियां को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित कराने हेतु प्रोत्साहित करें।
आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अथवा अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, अंतिम कक्षा/कॉलेज की अंकसूची, गतिविधियों (एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेल, मेधावी, स्काउट) से संबंधित प्रमाणपत्र तथा बैंक पासबुक की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। जिन्होंने पूर्व में इस योजना का लाभ लिया है वे पुनः आवेदन नहीं कर सकेंगे।
योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक पात्र युवक-युवतियां 25 अगस्त से 06 सितम्बर 2025 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06 सितम्बर 2025 शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
0 टिप्पणियाँ