सर्दी जुकाम व वुखार, उल्टी दस्त रोग ग्रसित मिले ग्रामीण
- ग्रामीण क्षैत्र में कराई गई फोगिंग
।। शिवपुरी 31 जुलाई 2025।। जिले के कोलारस एवं बदरवास विकासखंड के जल भराव वाले ग्राम अनंतपुर, संगेश्वर, पचावली, टपरियन, लालपुर, देहरदा गणेश व रिजौदी में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय दल ने कैंप का आयोजन कर सर्दी जुकाम व वुखार से पीडित 500 रोगियों को उपचार मुहैया कराया तथा जल जनित बीमारियों से बचाव की जानकारी प्रदान की ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कोलारस, बदरवास विकासखंड में अति वर्षा के चलते बाढ की स्थिति निर्मित हो जाने पर प्रभावित ग्राम अनंतपुर, संगेश्वर, पचावली, टपरियन, लालपुर, देहरदा गणेश व रिजौदी में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कोलारस विकासखंड में डॉ. सुनील रावत, आयुष चिकित्सक डॉ रामकुमार गुप्ता, आयुष चिकित्सक डॉ नीलेश मेहते, मलेरिया एसटीएस दाउदयाल खेमरिया का चिकित्सकीय दल बनाया गया तथा बदरवास विकासखंड में दो स्वास्थ्य दल बनाए गए जिसमें एक दल में डॉ राजेन्द्र जाटव, मोनिका शाक्य, डॉ. प्रति मौर्य, नर्सिग आफीसर संजय माझी, सीएचओ योगेश साहू तथा दूसरे दल में डॉ अमलेश गौतम, डॉ महेश जाटव, एमपीएस विनोद शर्मा, बीईई अशोक परिहार , कम्पाउंडर बनवारी लाल सुमन के साथ आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों के साथ पर्याप्त मात्रा में औषधी भी भेजी गई । गंभीर रोगी को चिकित्सालय तक भेजने के लिए वाहन व्यवस्था की स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई । स्वास्थ्य शिविर में 500 रोगियों का उपचार किया गया। जिसमें अधिकांश सर्दी जुकाम, वुखार, उल्टी दस्त, बदन दर्द तथा हल्की चोट से पीडित पाए गए थे। ग्रामीण क्षैत्रों में मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग भी कराई गई।डॉ संजय ने बताया कि रोगियों को जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए परामर्श भी दिया गया। जिसमें बचाव के उपाए बताए गए। इससे पूर्व लुकवासा पंचायत में दिनांक 30जुलाई को स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया था जहां अनंतपुर तथा पचावली के जल भराव वाले क्षैत्र के ग्रामीणों को रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ