केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोलारस विकासखंड के ग्राम लिलवारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उन्होंने गाँव के आपदा नायक युवा गिरिराज प्रजापति को साहसिक सेवाओं के सम्मान स्वरूप एक नया ट्रैक्टर भेंट कर सम्मानित किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल ही में आई बाढ़ के दौरान गिरिराज ने अपने साहस और तत्परता से कई ग्रामीणों की जान बचाई तथा राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग किया था।
उनके इस उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि संकट की घड़ी में गिरिराज जैसे युवाओं का साहस और सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जनसेवा हेतु प्रेरित करेगा।
श्री सिंधिया ने कहा कि भारत को ऐसे ही सपूतों की जरूरत है। जुग जुग जियो गिर्राज। यह ट्रैक्टर आपके जीवन में अपार सफलताएं लेकर आए।
0 टिप्पणियाँ