Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : हर संकट में सदैव आपके साथ हूं- केंद्रीय मंत्री सिंधिया

 


केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के 4 दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच आज शुक्रवार को कोलारस के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुँचे। यहाँ उन्होंने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस मौके पर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक कोलारस महेन्‍द्र यादव, जिला पंचायत अध्‍यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्‍यक्ष जसमंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अन्‍य जनप्रतिनिधि हरवीर रघुवंशी, राजू बाथम, अधिकारीगण एवं स्‍थानीय नागरिक उपस्थित थे। 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के आपदा प्रभावित संगेश्वर, लगदा, लालपुर और बाँसखेड़ा गांवों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए प्रभावित परिवारों को शीघ्र और उचित मुआवज़ा दिलाने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने आपदा में हुए नुकसान की आर्थिक सहायता राशि भी प्रभावित परिवारों को वितरित की। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि मैं, संकट के समय में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लालपुर गांव में जाकर बाढ़ दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला दुर्गेश दांगी के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।

केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि यह मोदी सरकार, मोहन यादव सरकार और स्थानीय प्रशासन की तत्परता का परिणाम है कि हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुँच पाई। मकान क्षति हो, खाद्यान्न का नुकसान या फसल की बर्बादी हर परिस्थिति में मुआवजा और राहत तुरंत दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार ने संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा की है।

जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि यह सरकार हर समय, हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है। केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के संवेदनशीलता के कारण ही हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुँच पाई है। सरकार ने जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया है, जिससे हर ज़रूरतमंद तक मदद शीघ्रता से पहुँची है।


जान दांव पर लगाकर ग्रामीणों को बचाने वाले गिरिराज को सिंधिया ने 12 घंटे में भेंट किया ट्रैक्टर

केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बाढ़ प्रभावित लिलवारा गाँव के साहसी और निस्वार्थ युवक गिरिराज को नया ट्रैक्टर भेंट कर अपना वचन निभाया। गिरिराज ने बाढ़ में अपनी ट्रैक्टर की मदद से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी और लगातार सेवा करते हुए उसका ट्रैक्टर गहराई में फँसकर बंद हो गया एवं इंजन भी नष्ट हो गया। इस साहसिक कार्य से प्रभावित होकर सिंधिया ने गिरिराज को नया ट्रैक्टर देने का आश्वासन दिया और महज 12 घंटे के भीतर गिरिराज को ट्रैक्टर-ट्रॉली प्रदान उन्होंने अपना वादा पूरा किया। गिरिराज ने अपनी जान और साधन की चिंता न करते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इस बहादुरी और त्याग ने पूरे क्षेत्र के लिए उसे प्रेरणा का स्रोत बना दिया।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया पहले भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। उनके प्रयासों से प्रभावित परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता, खाद्यान्न सामग्री और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है। अब तक कोलारस के प्रभावित क्षेत्रों के परिवारों को कई लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जा चुकी है। जिसमें से ग्राम संगेश्वर में ₹39 लाख 30 हजार, ग्राम लगदा में ₹21 लाख 23 हजार, ग्राम लालपुर में ₹30 लाख 10 हजार और ग्राम बाँसखेड़ा गाँव के करीब ₹15 लाख 40 हजार तक की सहायता राशि दी जा चुकी है। आपदा के दौरान इन गाँवों में नकद सहायता के साथ-साथ अनाज, तिरपाल और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ