विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वृद्धाश्रम शिवपुरी में विधिक साक्षरता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी रंजना चतुर्वेदी ने की।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों एवं नालसा वरिष्ठ नागरिकों हेतु विधिक सेवा योजना 2016 की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय से आई टीम के डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी, डॉ. सुरेश कुमार पिप्पल, डॉ. सौरभ तरवरिया, डॉ. आदित्य कुमार गर्ग, नर्सिंग अधिकारी निशा शुक्ला, बृजभान दोहरे एवं धनीराम लैब टेक्नीशियन ने वृद्धजनों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। श्रीमती चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है तथा सकारात्मक विचार रखना जीवन के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आई जिला चिकित्सालय की टीम का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ