खबर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी थाना अंतर्गत से आरही है जंहा बताया जा रहा है कुआ में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला है !
मिली जानकारी अनुशार हम आप को बता दे की पोहरी थाना प्रभारी ने जानकरी देते हुए टीआई नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपी भरत आदिवासी नशे का आदी है और आए दिन अपनी पत्नी मोनो आदिवासी के साथ मारपीट करता था। इसी कड़ी में 14 अगस्त की रात दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान भरत ने पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे वह पत्थर की पटिया पर गिरकर अचेत हो गई। आरोपी ने मृत समझकर उसे रात के अंधेरे में कंधे पर उठाकर पास के कुएं में फेंक दिया और बाद में गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस को 21 अगस्त की शाम सूचना मिली कि लक्ष्मीपुरा के कुएं में महिला का शव तैर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मामले की गहराई से जांच की। पूछताछ में पति भरत आदिवासी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
0 टिप्पणियाँ