शिवपुरी, 5 अगस्त 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रचलन में है। इस प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदनों की अंतरिम सूची एवं दस्तावेज परियोजना अधिकारी के लॉगिन पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे हैं।
इन दस्तावेजों एवं सूचियों का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित खंड स्तरीय समिति द्वारा किया जा रहा है। सत्यापन उपरांत अनंतिम चयन सूची एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी, जिसे विकासखंड कार्यालयों एवं संबंधित ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्रों में भी चस्पा किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी आवेदिका को अनावश्यक रूप से नियुक्ति के संबंध में बुलाया न जाए। उन्होंने यह भी अपील की है कि यदि कोई शासकीय/अशासकीय व्यक्ति या दलाल नियुक्ति के नाम पर प्रलोभन देता है या राशि मांगता है तो उसके बहकावे में न आएं और किसी को भी पैसे न दें। यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमबद्ध है
0 टिप्पणियाँ