मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में आगामी 04 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन रोजगार कार्यालय परिसर, कोर्ट रोड शिवपुरी में होगा, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी। जिला रोजगार अधिकारी बी.एस. मीना ने बताया कि एशियन सोफ्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु (कर्नाटक) द्वारा शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुर एवं गुना जिले हेतु हेल्पर, टेक्निशियन तथा साइट इंजीनियर जैसे पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन), डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल) अथवा बीई/बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को 15,000 रुपये से 28,000 रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है तथा आवेदक के पास बाइक एवं इंश्योरेंस होना आवश्यक है। इसी प्रकार फ्रिडम एम्प्लॉई विटी एकेडमी ग्वालियर द्वारा शिवपुरी जिले में शिक्षक पदों हेतु पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं आयु 18 वर्ष से अधिक निर्धारित है। वेतनमान 14,500 रुपये प्रतिमाह से प्रारंभ होगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने हेतु अपनी सभी शैक्षणिक अंकसूचियों की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर उपस्थित हों। इस प्रक्रिया हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। साथ ही, चयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। यदि किसी कंपनी द्वारा धनराशि की मांग की जाती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला रोजगार कार्यालय को दें।
0 टिप्पणियाँ