Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : किसानों को सतत खाद आपूर्ति हेतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी सक्रिय

 



रबी वितरण वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी द्वारा कृषकों की सहायता के लिए निरंतर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। बैंक से जुड़ी प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को क्रेडिट/परमिट पर खाद वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। वर्तमान में बैंक से संबंधित प्राथमिक संस्थाओं पर कुल 2223.533 मीट्रिक टन खाद का भंडारण है, जिसका नियमित वितरण किया जा रहा है। अब तक डीएपी 1103.250 मी.टन, यूरिया 599.197 मी.टन, टीएसपी 18 मी.टन तथा एनपीके 159.250 मी.टन किसानों को वितरित किया जा चुका है। इसी क्रम में डीएपी 454.450 मी.टन, यूरिया 1478.983 मी.टन, टीएसपी 8.100 मी.टन और एनपीके 282 मी.टन का भंडार अब भी शेष है, जो कृषकों की आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शिवपुरी के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि नियमित कृषक सदस्यों को उनके धारित रकवा के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं जिन कृषक सदस्यों के खाते ओवरड्यू/कालातीत/डिफाल्टर की श्रेणी में हैं, वे अपनी बकाया राशि जमा कर खाद प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने बताया कि अब तक 1844 किसानों को कुल 253.13 लाख रुपये का वस्तु ऋण क्रेडिट/परमिट के रूप में प्रदाय किया जा चुका है। बैंक के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि वे अपने कालातीत ऋण समय पर जमा करें और शासन द्वारा दी जा रही शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त बनें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ