Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नागरिकों के हित में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर



 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में जिले में व्यापक विधिक साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रंजना चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गतदिवस तीन स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। पुराना अमोला क्रेशर में आयोजित प्रथम शिविर में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर नागरिकों को खाद्य सुरक्षा, पोषण एवं भोजन के अधिकार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ग्राम सलैया में द्वितीय शिविर के दौरान उपस्थित नागरिकों को नालसा वरिष्ठ नागरिकों की विधिक सेवा योजना तथा नालसा डॉन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे बुजुर्गों को उनके अधिकारों की पूर्ण जानकारी मिली। ग्राम नया अमोला में तृतीय शिविर में नालसा एसिड हमले से पीड़ितों की विधिक सेवा योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता योजना तथा ग्राम न्यायालय अधिनियम की व्यापक जानकारी प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ