Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : कार्बाइड गन का उपयोग न करें, रहें सुरक्षित

 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि दीपावली के दौरान कार्बाइड गन के उपयोग से आंखों एवं शरीर को हानि पहुंचने के 17 प्रकरण सामने आए हैं। सभी घायल जिला चिकित्सालय शिवपुरी तथा निजी अस्पतालों में उपचार हेतु पहुंचे। इनमें से 15 व्यक्तियों की स्थिति सामान्य हो गई है, जबकि 02 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां रतन ज्योति हॉस्पिटल में उनका उपचार जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे दीपावली के पर्व को सुरक्षित रूप से मनाएं एवं कार्बाइड गन जैसे हानिकारक साधनों का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि ऐसे उपकरण न केवल उपयोगकर्ता बल्कि आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए भी जोखिमपूर्ण हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इस विषय में जागरूक करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ