कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में गतदिवस जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के साथ भू-राजस्व की वसूली, स्वामित्व योजना, लोक सेवा गारंटी प्रकरण, फार्मर रजिस्ट्री, जनसुनवाई, न्यायालयों में लंबित याचिकाएं तथा भू-अर्जन से संबंधित मामलों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री चौधरी ने 3 एवं 6 माह से अधिक समय से लंबित नामांतरण, बंटवारा, स्वामित्व योजना आदि प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रकरण की नियमित मॉनिटरिंग अनिवार्य रूप से हो। शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। रबी उपार्जन को देखते हुए किसानों को समय पर, पारदर्शिता के साथ खाद वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे खाद विक्रेता जो अधिक दामों पर किसानों को खाद का वितरण कर रहे है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। खेतों में नरवाई जलाने पर रोक व वैज्ञानिक प्रबंधन अपनाने पर जोर दिया गया।
धान एवं मक्का फसलों को हुई संभावित क्षति के सर्वे के निर्देश
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने धान एवं मक्का की फसल को हुई संभाव्य क्षति के मद्देनजर राजस्व अधिकारियों को संयुक्त सर्वेक्षण कार्य तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान एवं मक्का फसलों को हुई संभावित क्षति का सर्वे राजस्व, कृषि, उद्यानिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित कर किया जाए। सर्वे कार्य पूर्ण कर विस्तृत प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित किया जाए।
हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए ई-केवाईसी तथा आधार को बैंक खाते से लिंक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना का भुगतान समय पर सुनिश्चित कराने के लिए कृषि विभाग के साथ मिलकर समन्वित रूप से कार्य करें।
चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शीघ्र मिले नियुक्ति पत्र
कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद पर चयनित उम्मीदवारों को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीडीपीओ से संपर्क कर यह प्रक्रिया बिना किसी अनावश्यक विलंब के पूर्ण की जाए, ताकि चयनित उम्मीदवार जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण कर सकें। नियुक्ति पत्र या तो संबंधित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिए जाएं अथवा व्यक्तिगत रूप से उन्हें प्रदान किए जाएं।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य का मूल उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (EFs) भरे जाएंगे। इस प्रक्रिया में पुराने अभिलेखों, विशेषकर पिछले SIR (2002-2004) के रिकॉर्ड का मिलान किया जाएगा ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और दोहराव से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि बीएलओ इस कार्य की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसलिए बीएलओ को बीएलओ एप में मतदाताओं की मैपिंग और फीडिंग का कार्य गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कराना होगा।

0 टिप्पणियाँ