Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : शासकीय आईटीआई शिवपुरी में कैंपस ड्राइव 20 नवम्‍बर को

 



शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में अडानी सोलर, मुंद्रा सोलर पीव्ही लिमिटेड, कच्छ (गुजरात) द्वारा 20 नवम्‍बर को प्रातः 9.30 बजे से कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य सचिन कौरव ने बताया कि अडानी सोलर, मुंद्रा सोलर पीव्ही लिमिटेड कच्छ (गुजरात), अंडर अपेरेंटशिप मेराक्वी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीकॉम एवं बीएससी उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, एमएमवी, डीजल, मैकेनिक, इलेक्ट्रोनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, आरएसी एवं अन्य तकनीकी ट्रेड तथा डिप्लोमा में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक एवं टेलीकम्यूनिकेशन एवं केमिकल डिप्लोमाधारी पुरूष उम्मीदवार कैंपस ड्राइव में भाग ले सकते है। उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। आईटीआई, बीए एवं बीकॉम से चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 17 हजार रूपए का मानदेय तथा डिप्लोमा एवं बीएससी उम्मीदवारों को 18 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाओं में इंसेंटिव (अटेंडेंस बोनस) 1000 रूपए (प्रति माह), डीबीटी, हेल्थ इन्शुरन्स, कैंटीन एक टाईम उपलब्ध, बस फैसिलिटी, ओवरटाइम, एक वर्ष में अलग से 18 दिनों की छुट्टियां, एक वर्ष पूरे होने के बाद परफॉरमेंस के आधार पर 2800 सैलरी वृद्धि की जाती है। अधिक जानकारी के लिए मो. 9131080238 एवं 8962728566 पर संपर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ