Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : किसान भाई क्यूआर कोड एवं लिंक पर जाकर भी कर सकते है अपना पंजीयन शुक्रवार को 427 किसानों द्वारा कराया गया पंजीयन

 



सभी किसान भाईयों को उर्वरक सुगमता पूर्वक प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर रवींद कुमार चौधरी द्वारा जिले में खाद वितरण हेतु ई-टोकन प्रणाली को 10 नवंबर से लागू किया जा रहा है। जिसके लिए आज शुक्रवार से ई-टोकन के पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों द्वारा 07492-181 पर कॉल कर अपना खसरा नंबर, रकबा, ग्राम एवं तहसील आदि की जानकारी ऑपरेटर को प्रदाय कर अपना पंजीयन कराया जा रहा है। शुक्रवार को कुल 427 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। जिसमें ऑपरेटर द्वारा 132 पंजीयन तथा क्यूआर कोड के द्वारा 295 पंजीयन किए गए। 

उपसंचालक कृषि ने बताया कि 07492-181 पर कॉल कर शनिवार के दिन भी पंजीयन का कार्य किया जाएगा जबकि रविवार का अवकाश रहेगा। लेकिन क्यूआर कोड एवं लिंक के माध्यम से पंजीयन का कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा। क्यूआर कोड से पंजीयन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है, किसानों के द्वारा भी क्यूआर कोर्ड प्रक्रिया का अधिक उपयोग किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से किसान भाईयों को लंबी कतारों से मुक्ति, समय की बचत, पारदर्शी और तेज वितरण प्रक्रिया एवं खाद उपलब्धता की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त कृषक बंधु स्वयं भी http:\\www.shivpuri.nic.in/en/e-token एवं क्यूआर कोड के माध्यम से भी पंजीयन पर ई-टोकन प्राप्त कर सकते है। उर्वरक उपलब्धतानुसार कृषक को फोन पर एसएमएस के माध्यम से नियत दिनांक एवं समय का टोकन प्रदाय किया जाएगा, जिससे कृषक अपने नजदीकी विक्रय केंद्र पर जाकर खाद प्राप्त कर सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ