एसडीएम करैरा अनुराग निंगवाल ने केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र हेतु परेशान हो रही छात्राओं को तत्काल प्रमाणपत्र जारी कर प्रदान किए। जिन छात्राओं के प्रमाणपत्र जारी कर प्रदान किए उनमें से करीना पाल पुत्री लाल सिंह पाल, मोहिनी यादव पुत्री शिरोमणि यादव, नंदनी यादव पुत्री अजय पाल यादव निवासी चन्दावरा तहसील करेरा के प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए गए।

0 टिप्पणियाँ