72वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अवसर पर 18वीं बटालियन साख सहकारी संस्था मर्या., शिवपुरी में आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सेनानी आलोक कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजन में सहकारिता की परंपरा, आत्मनिर्भरता और समन्वय के भाव को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य विषय “सहकारिता उद्यमिता के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और कमजोर क्षेत्रों हस्तशिल्प, हथकरघा, श्रम, मत्स्यपालन आदि को बनाना” पर अंकेक्षण अधिकारी सुधीर सिंह कुशवाह ने विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहकारिता न केवल आर्थिक प्रगति का माध्यम है, बल्कि यह समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान का सशक्त साधन भी है।इस अवसर पर विनीता सक्सेना सहकारी निरीक्षक, अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त सहकारी निरीक्षक, रवि धाकड़ आरक्षक, नितिन बाथम सहित 18वीं बटालियन के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ