राष्ट्रीय दुग्ध दिवस एवं संविधान दिवस 26 नवंबर को कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर आयोजित किया गया। जिसमें कृषि छात्रों कृषकों पशुपालकों तथा स्टाफ की सहभागिता में दोनों दिवस मनाए गए। कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ पुनीत कुमार के निर्देशन में आयोजन किए गए सर्वप्रथम भारत के संविधान उद्देशिका का वाचन करते हुए नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ केंद्र के कार्यालय अधीक्षक सत्येंद्र गुप्ता द्वारा दिलाई गई। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर जिले के भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र में पदस्थ डॉ नितिन मोहन गुप्ता चिकित्सा सहायक शल्ज्ञय द्वारा पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन तकनीकी पर व्याख्यान पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया और पशुधन की व्यावहारिक जानकारी भी दी गई। वही जिले के ग्राम नोहरी के सफल युवा पशुपालक वीरू ओझा द्वारा अपनी सफलता की कहानी की जानकारी देते हुए उनके द्वारा डेयरी फार्म में पशुधन से उत्पादन हो रहे प्रतिदिन 110 लीटर दूध के विक्रय के द्वारा मासिक शुद्ध मुनाफा 75 हजार रुपए लिया जा रहा है। वही मध्य शासन के पशुपालन विभाग की ट्रिपल एस योजना जो जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस है। उनमें सेक्स सॉर्टेड सीमेन तकनीक द्वारा वीरू ओझा ने अपनी पशुशाला में हुई दो उन्नत नस्ल की बछडियो जिसमे साहिवाल और गिर के बारे में भी बदलाते हुए गाय और भैंस की उन्नत दुधारू नस्लों के साथ पशुपालन को उद्यम बनाकर ग्रामीण पलायन को रोका जा सकता है और संतुष्टि पूर्ण आत्मनिर्भर जीवन व्यतीत करने के बारे में अपने अनुभव साझा किये। वही केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह नोडल अधिकारी प्राकृतिक खेती डॉ एम के भार्गव द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों में प्रमुख आईएफएस, डेयरी, प्राकृतिक खेती, फसल विविधता संग्रहालय इत्यादि का भ्रमण कराते हुए जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस अवसर पर डॉ सुरुचि सोनी, डॉ नीरज कुशवाहा, विजय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ