विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में 09 नवम्बर 2025 से 14 नवम्बर 2025 तक चलने वाले न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत आगामी श्रृंखला में सोमवार को सर्किल जेल में निरुद्ध बंदियों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी से उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। इस अवसर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी रंजना चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित बंदियों को निशुल्क कानूनी सेवा की जानकारी के साथ-साथ उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सिंगिंग कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें बंदीगण द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया। साथ ही इस अवसर पर बाल गृह के छात्रों/बच्चों द्वारा भी देश भक्ति से संबंधित प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेशचंन्द्र आर्य, चिकित्सल, नरसिंग स्टाफ, डिफेंस काउंसिल से चीफ आलोक श्रीवास्तव सहित स्टाफ, पत्रकारगण, जेल कर्मचारी एवं बंदीगण आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ